• बताया-अचानक चक्कर खाकर गिरने वालों को कैसे होश में लाएं

हमीरपुर ब्यूरो
जिला महिला अस्पताल में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों और स्टाफ को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। अस्पताल के अंदर या बाहर अचानक चलते-फिरते किसी व्यक्ति के होश खो देने के बाद उत्पन्न होने वाले हालातों से निपटने की जानकारी दी गई। इसका प्रदर्शन भी किया गया।

जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड के डॉ.सुमित सचान ने बताया कि अक्सर लोग राह चलते अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ते हैं। इस स्थिति में कई बार लगता है कि जैसे व्यक्ति की सांसें रुक गई हों। इस अवस्था के मरीज को तत्काल सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीसस्सीटेशन) करना होता है। ऐसे मरीज की पल्स और दिल की धड़कन में कोई हरकत न हो तो उसे मुंह से मुंह में सांस देनी होती है। सीने में पंपिंग की जाती है। ऐसा करने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। जिला अस्पताल के एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ.आरटी बनर्जी ने भी इस विषय में स्टाफ को प्रशिक्षण दिया।

महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम ने बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग सभी के लिए जरूरी है। आजकल कई केस ऐसे होते है, जो राह चलते हो जाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उस वक्त मरीज की मदद नहीं कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर भी इस तरह की घटनाएं देखने में आती है।

इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.आशा सचान, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.आशुतोष निरंजन, क्वालिटी इम्प्रूवमेंट मेंटर आकांक्षा यादव, कोमल शुक्ला, लेबर रूम का स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहा।