लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों की आड़ में अतिक्रमण करने वालों पर सख़्ती करने का आदेश दिया है. विशेषकर उन धार्मिक स्थलों पर जिनकी वजह से सड़कों पर अतिक्रमण है। गृह विभाग ने गुरुवार को सभी जिलों के डीएम और मंडलायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जाए। वह सभी कब्जे जो धार्मिक स्थल के नाम पर सड़कों पर किए गए हैं उन्हें खाली किया जाए।

डीएम और मंडल कमिश्नरों को पत्र
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम और मंडल कमिश्नरों को पत्र लिखा ह जिसमें उन्होंने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए हैं।

14 मार्च तक रिपोर्ट देने का निर्देश
अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी डीएम और मंडलायुक्त से 14 मार्च तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में जिले के अधिकारियों को यह बताना होगा कि आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को धार्मिक अतिक्रमण से खाली करवाया गया।