लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सरकार एक नया अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही हैं. प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने इसकी खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है. चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने में 600 से 700 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. इसके पहले मायावती और अखिलेश यादव के शासनकाल में चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर की खरीद हुई थी. योगी सरकार के शासन में पहली बार चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला हुआ है. अगले आठ माह के भीतर नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर सरकार के बेड़े में शामिल हो जाए, इस लक्ष्य के तहत चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है.

नागरिक उड्डयन विभाग के अफसरों के अनुसार, सूबे के सीएम योगी के लिए जो नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदा जाना है, उसके लिए फ्रांस के में बने फ्लेकन और बॉम्बार्डियर चार्टर्ड प्लेन को लेकर विचार विमर्श हो रहा है. इसके अलावा अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर को खरीदने पर सहमति बनी है.

जल्दी ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी में फ्लेकन और बॉम्बार्डियर में से किस चार्टर्ड प्लेन को लिया जाए, इसका फैसला किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फ्लेकन और बॉम्बार्डियर दोनों ही अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन हैं. यह दोनों आकार में बड़े है. इनमें सीटिंग व्यवस्था को अपनी जरूरत के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है.

नौ से 12 सीटों वाले यह चार्टर्ड प्लेन वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन कराए जा सकते हैं. बताया जा रहा हैं कि दोनों ही प्लेन में ऑल वेदर कैपेसिटी के साथ इसमें एडवांस्ड नेविगेशन और ऑटो-पायलट सिस्टम, रियल टाइम ट्रैकिंग, घने कोहरे में उड़ने की क्षमता, और साइलेंट केबिन टेक्नोलॉजी जैसी खूबियां हैं.

राज्य के अपर निदेशक नागरिक उड्डयन सुशील प्रताप सिंह के अनुसार अमेरिका और यूरोप की चार बड़ी कंपनियों ने चार्टर्ड प्लेन के लिए अपना प्रस्ताव दिया है. जिस अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर खरीदने पर विचार किया जा रहा है, वह अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा एयर इसमें नाइट विजन सिस्टम, ऑल वेदर उड़ान क्षमता भी है. हेलीकाप्टर से पांच से छह लोगों को लेकर एक से दूसरे शहर आसानी से जाया जा सकेगा.


नागरिक उड्डयन विभाग के अफसरों के मुताबिक, प्रदेश एक नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर खरीदने से सरकार के हवाई बेड़े में पांच चार्टर्ड प्लेन और चार हेलीकाप्टर हो जाएगे. देश के किसी भी राज्य की सरकार के पास इतने चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर नहीं है. यहीं नहीं सूबे में चार्टर प्लेन उड़ाने के लिए आठ पायलट है और हेलीकाप्टर उड़ाने के लिए छह पायलट हैं.

नागरिक उड्डयन विभाग में चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीद का जो ब्यौरा है, उसके मुताबिक मायावती की सरकार में माया सरकार में वर्ष 2008 में एक बीचक्राफ्ट प्रीमियर 1-ए जेट और हॉकर 900 एक्सपी खरीदा गया था. इसके बाद अखिलेश यादव की सरकार में एक बीचक्राफ्ट 200 टर्बोप्रॉप एयरक्राफ्ट है और एक बेल 412 हेलिकॉप्टर खरीदा गया था. अखिलेश यादव की सरकार में दो पुराने हेलिकॉप्टर भी बेचे गए थे. फिलहाल योगी सरकार के शासन में पहली बार नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदा जा रहा है.

इस खरीद को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और तमाम कैबिनेट मंत्रियों को राज्य के 75 जिलों में जाने के लिए सरकार के बड़े के चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर कम पड़ रहे थे. इसलिए नए एक नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदना जा रहा है.