नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन किया है जिसका फाइनल मैच इस साल 10 से 14 जून के बीच खेला जाना था। हालांकि लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच को ने स्थगित कर दिया है और नई तारीखें घोषित कर दी हैंं। ने बताया कि अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच करवाने का फैसला किया है जबकि 23 जून को इस मैच के फाइनल रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच और इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तारीखों में टकराव को देखते हुए तारीखों को बदलने का काम किया है। हालांकि अभी आईपीएल 2021 के लिये तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम का इस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है तो ऐसे में कोरोना वायरस और उसको देखते हुए क्वारंटीन नियमों को देखते हुए तारीखों को आगे बढ़ाया गया है।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम पहले नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे पायदान पर काबिज है। उल्लेखनीय है कि पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है जिसमें 9 टीमें हिस्सा लेंगी।