नई दिल्ली: केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन लगातार 61वें दिन जारी है। किसान संगठन गणतंत्र दिवस के मौके पर कल ट्रैक्टर रैली निकालेंगे इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। किसान संगठनों ने आगे की योजना भी बना ली है। किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि एक फरवरी को दिल्ली में अलग-अलग जगहों से हम लोग संसद तक पैदल मार्च करेंगे। वहीं, एक फरवरी को ही केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी।

संसद मार्च
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि हम 1 फरवरी को बजट दिवस पर विभिन्न स्थानों से संसद की ओर मार्च करेंगे। जहां तक कल की ट्रैक्टर रैली का सवाल है, यह सरकार को हमारी ताकत का एहसास दिलाएगा और उन्हें पता चल जाएगा कि आंदोलन सिर्फ हरियाणा या पंजाब तक सीमित नहीं है, यह पूरे देश का एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी सरकार से है। कल 9 जगह से किसान गणतंत्र परेड निकलेगी, परेड शांतिपूर्ण होगी और इससे देश के गणतंत्र की इज्जत बढ़ेगी।

कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन
किसान संगठनों ने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी हम आंदोलन जारी रखेंगे। 26 जनवरी को सुबह 8 बजे परेड शुरू होगी जब तक आख़िरी ट्रैक्टर वापस नहीं आ जाता है तब तक परेड चलता रहेगा, बेशक इसमें दो दिन लग जाएं।