केंद्र की मोदी सरकार ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। इंडियन रेलवे ने ऐलान किया कि अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को आधार देना होगा। मोबाइल ओटीपी भी बुकिंग के लिए जरूरी है। पूरे देश में तत्काल ई-टिकटिंग के लिए IRCTC ऐप पर टिकट बुकिंग सिर्फ आधार पर एक जुलाई से होगी, जबकि आधार के ओटीपी का प्रावधान 15 जुलाई से लागू होगा।

तत्काल ट्रेन टिकट का लाभ आम आदमी और व्यक्तियों को मिले, इसे लेकर इंडियन रेलवे ने कई अहम कदम उठाए हैं। पिछले 6 महीनों में टिकट बुकिंग के लिए Bot सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए 2.5 करोड़ संदिग्ध IRCTC आईडी ब्लॉक कर दी गई हैं। अब व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए तत्काल ई-टिकट बुकिंग करने के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया गया है।

रेलवे काउंटर और विंडो टिकट पर तत्काल बुकिंग के लिए यात्रियों को मोबाइल नंबर और ओटीपी देना होगा। मोबाइल में आए ओटीपी देने के बाद ही टिकट बुक हो पाएगा। तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट सिर्फ ऑनलाइन और स्टेशनों पर पीआरएस काउंटरों से टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे। ट्रैवल एजेंट और अधिकृत एजेंसियां ​​आधे घंटे के बाद टिकट बुक कर सकती हैं।

नए नियम के तहत जहां यात्री एसी के लिए 10:00 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक तत्काल टिकट बुकिंग कर सकते हैं तो वहीं ट्रैवल एजेंटों के लिए एसी क्लास में 10:30 बजे से और नॉन एसी के लिए 11:30 बजे के बाद यह सुविधाएं उपलब्ध हैं। गैर आधार लोगों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग पीआरएस काउंटरों और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है।