संकल्प भारत समिट में सीएम योगी के ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के विज़न को मिला समर्थन
लखनऊ :
अग्रणी इम्पैक्ट निवेशक आविष्कार ग्रुप ने लखनऊ में 12 दिसंबर को आयोजित दूसरे संकल्प भारत समिट के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के विज़न को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया। इस वर्ष संकल्प भारत समिट में 800 से अधिक प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें उद्यम (स्टार्टअप्स, एमएसएमई), विकास वित्त संस्थान (DFIs) और वेंचर कैपिटल (VCs) शामिल थे। इस मंच पर उद्यमशील सफलता के महत्वपूर्ण कारकों पर चर्चा करने, उन्हें परिभाषित करने और आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया।
आविष्कार ग्रुप के संस्थापक एवं उपाध्यक्ष विनीत राय ने कहा, “हमें उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के उस विज़न के साथ जुड़ने पर गर्व है, जिसके तहत राज्य को नवाचार और उद्यमशीलता का केंद्र बनाया जा रहा है। अपने वैश्विक मंच ‘संकल्प’ को उत्तर प्रदेश में लाकर हम स्थानीय और क्षेत्रीय स्टार्टअप्स को एक साथ आने, तथा व्यापक स्तर, उद्देश्य और प्रभाव के साथ समाधान विकसित करने के लिए सशक्त बना रहे हैं।”शिखर सम्मेलन की शोभा श्री आलोक कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव (योजना) तथा श्री अनुराग यादव, आईएएस, प्रमुख सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ी।
इस अवसर पर NABARD, ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट्स, JICA, EIB, GIZ जैसे प्रमुख विकास वित्त संस्थानों के साथ-साथ विश्व बैंक, UNEP जैसी बहुपक्षीय बैंकों एवं संगठनों तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, शक्ति फाउंडेशन जैसी परोपकारी संस्थाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिन्होंने भारत के तेजी से विकसित होते स्टार्टअप इकोसिस्टम को समर्थन देकर चर्चा को समृद्ध किया।आविष्कार ग्रुप के चेयरमैन यू. के. सिन्हा, संस्थापक एवं प्रमोटर विनीत राय तथा अन्य सदस्यों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण हेतु किए जा रहे कार्यों तथा शिखर सम्मेलन में हुई चर्चाओं की जानकारी उन्हें दी।
आविष्कार ग्रुप पूर्वी उत्तर प्रदेश में उद्यमशीलता के इर्द-गिर्द एक उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि क्षेत्र के विकास को गति दी जा सके, और इस पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री से सहयोग का अनुरोध किया।उद्यमियों और निवेशकों के लिए, शिखर सम्मेलन में कई पहलें शामिल रहीं, जिनमें संकल्प भारत अवार्ड्स प्रमुख रहे। इन अवार्ड्स के तहत Bhoomicam (AI for Impact), ScaNxt (एग्रीटेक), Accelero (क्लाइमेट टेक), Indra Water (सर्कुलैरिटी) और FarmDidi (सांस्कृतिक उद्यम) जैसे उद्यमों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा Ascend पिचेस के माध्यम से Jaggery, Kiniho, The Open Field, Minus Co2 और Unbubble जैसे स्टार्टअप्स को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया, साथ ही एक क्लाइमेट डील रूम भी आयोजित किया गया।संकल्प ने उत्तर प्रदेश की उन बड़ी और स्थापित अग्रणी कंपनियों को भी सम्मानित किया, जैसे ज्ञान डेयरी, पीटीसी इंडिया और पशुपति ग्रुप, जिन्होंने अपने-अपने उद्योगों में अत्याधुनिक विनिर्माण और सतत प्रथाओं को अपनाया है। ब्लूम वेंचर्स, भारत इनोवेशन फंड, जमवंत वेंचर्स, AWE फंड, अर्था इम्पैक्ट, वेवमेकर इम्पैक्ट, स्विशिन वेंचर्स, फायरसाइड वेंचर्स, इंकोफिन इंडिया और एनवायरनमेंटल डिफेंस फंड जैसे निवेशकों ने कई महत्वपूर्ण सत्रों में भाग लिया।
भारतीय क्रिकेटर एवं पूर्व वायुसेना अधिकारी शिखा पांडे ने लचीलापन विकसित करने और सफलता को आगे बढ़ाने में असफलता की शक्ति पर अपने विचार साझा करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी सृजन की सोच विकसित करने पर दृढ़ फोकस के साथ, आविष्कार ग्रुप का हिस्सा आविष्कार फाउंडेशन ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों को कवर करने वाले अपने प्रमुख जमीनी स्तर के उद्यमशीलता कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। ‘यूथ एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम’ (YEP) के तहत—जो सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के लिए एक बिज़नेस आइडिया चैलेंज है—12 छात्र टीमों को सम्मानित किया गया, जबकि ‘एंटरप्रेन्योर इन्वेस्टिंग प्रोग्राम’ (EIP) के अंतर्गत सात स्थानीय एवं क्षेत्रीय उद्यमियों को कुल 52 लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किए गए।









