उद्यम को कुशल बनाने की ओर बढ़ाना संकल्प समिट का मकसद
लखनऊ में उद्यमियों का जमावड़ा, महिला आंत्रप्रिन्योर्स की ज़ोरदार भागीदारी
तौक़ीर सिद्दीक़ी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आविष्कार फाउंडेशन और इंटेल ई कैप की सहभागिता से आयोजित संकल्प भारत के सेकंड एडिशन में आंत्रप्रिन्योर्स का भारी संख्या में जमावड़ा हुआ, जिसमें महिला उद्यमियों की संख्या काफी बड़ी रही. कार्यक्रम में आये नये उद्यमी अपने नए बिजनेस प्रोजेक्ट लेकर आये. दिनभर चले कार्यक्रम में कई सेशन आयोजित किये जिनमें नए उद्यमियों को अपने बिजनेस को डेवलप करने के बारे में फंडिंग, वर्कफोर्स, प्रोडक्शन,कंज़म्प्शन समेत बिजनेस को बढ़ाने में मददगार तमाम जानकारियां दी गयीं। इस मौके पर आयोजित मीडिया अट्रैक्शन में आयोजकों ने बताया कि संकल्प समिट जैसे आयोजनों का मकसद उद्यम को कुशल बनाने की ओर बढ़ना है.
लखनऊ में आयोजन का मकसद यह भी था कि कैसे प्रदेश को थ्री ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में उद्यम जगत अपनी सहभागिता दे सकता है. इस आयोजन का मकसद महिलाओं और वर्क फाॅर्स की भागीदारी को नए सिरे से परिभाषित करना भी था.
इस मौके पर “शी लीड्स भारत” पहल के तहत 30,000 ग्रामीण एसएचजी महिलाओं को एआई स्किल्स प्रदान करने के लिए सरल जीवन इंडिया फ़ाउंडेशन, फ्रंटियर मार्केट्स और माइक्रोसॉफ्ट ने एक साझेदारी की भी घोषणा की. यह भारत 10 करोड़ एसएचजी महिलाओं के लिए स्केलेबल मॉडल तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है. इस साझेदारी के तहत 25,000 ग्रामीण महिला उद्यमियों और 5,000 महिला प्रशिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कौशल प्रदान किए जाएंगे। इंस्टेंट खबर ने इस मौके पर फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ अजैता शाह ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ हुई साझेदारी को ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे एआई हर उद्योग को बदल रहा है, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत की ग्रामीण महिलाएँ—जो अद्भुत उद्यमिता क्षमता रखती हैं—इस परिवर्तन में बराबर की भागीदार बनें। माइक्रोसॉफ्ट के समर्थन से हम एक ऐसा मॉडल विकसित कर रहे हैं जिसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जा सके और 2030 तक 10 लाख महिला उद्यमियों तक विस्तार दिया जा सके। इसके अलावा साधारण साइकिल को बैटरी चालित बनाने वाली कंपनी ई-बिक के फाउंडर अनंत जैन से भी बात की.
समिट में आयोजित इन सेशंस में महिलाओं की श्रम भागीदारी पर विशेष चर्चा हुई. इस मौके पर इंटेल ई कैप के पार्टनर और डायरेक्टर वेंकट कोटम राजू ने इंस्टेंट खबर से एक विशेष बातचीत में सर्कुलर इकोनॉमी के महत्वपूर्ण पहलों के बारे में बताते हुए टेक्सटाइल सेक्टर में भारत की अहमियत के बारे में बताते हुए कि भारत जहाँ टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब रहा है वहीँ कंज़म्प्शन के मामले में बहुत आगे है और इसी लिए इस सेक्टर में उसकी ग्लोबली इतनी अहमियत है. उन्होंने कहा कि जहाँ तक टेक्सटाइल की बात है तो भारत में आंत्रेप्रिन्योरशिप बहुत स्ट्रांग है विशेषकर महिलाओं की बहुत मज़बूत भागीदारी है.
टेक्सटाइल सेक्टर में महिला आंत्रेप्रिन्योरशिप बहुत मज़बूत










