अदनान
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में मेज़बान टीम ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. उसने भारत की पहली पारी को 78 रनों पर समेट दिया. गेंदबाजों के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. सलामी जोड़ी रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने शतकीय साझेदारी की.

इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने तीसरे टेस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि मैच के पांचवें दिन स्पिनर मोईन अली का अहम रोल होगा. मोईन अली ने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी. उन्होंने सिर्फ 2 ओवर फेंके थे और 4 रन दिए थे.

केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘मोईन अली रविवार को 6 विकेट लेंगे और इंग्लैंड टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी. वहीं, पीटरसन के इस ट्वीट पर भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक टीवी सीरियल का फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, रविवार को भारतीय टीम कैसे बल्लेबाजी करेगी उसे सोच रहा. जाफर के अलावा हरभजन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा- यह होता है स्टेटमेंट केपी, देखते हैं क्या होता है.

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. उसने 3 विकेट के नुकसान पर 300 से ज़्यादा रन बना लिए हैं. उसकी लीड 250 रनों के करीब हो गई है.