लंदन:
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे मैच में जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है. उनके खराब प्रदर्शन के बाद भी उनकी वापसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. उन्हें ओली रॉबिन्सन की जगह प्लेइंग 11 में एंट्री मिली है. अब इस मुद्दे पर इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने जेम्स एंडरसन की तारीफ में बड़ी बात कही है. अली ने कहा कि एंडरसन की मौजूदगी से इंग्लैंड की टीम बेहतर है.

चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए मोईन अली ने कहा, ‘जेम्स एंडरसन हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि उसने जो मैच खेले उनमें उसने अच्छी गेंदबाजी की. वह कैच के मामले में थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और इसमें कोई संदेह नहीं है कि जेम्स एंडरसन के होने से इंग्लैंड एक बेहतर टीम बन गई है। एंडरसन 2023 एशेज सीरीज के शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहे थे. उनके खाते में सिर्फ 3 विकेट आए.

बता दें कि सीरीज का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में होना है. यह मैदान जेम्स एंडरसन का घरेलू मैदान है. माना जा रहा है कि वह इस सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. इस बारे में मोईन अली ने कहा कि ‘इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन के रूप में बेहतरीन गेंदबाज है. घरेलू मैदान पर संभवत: उनका आखिरी मैच. उम्मीद है कि जेम्स एंडरसन बेहतर गेंदबाजी करेंगे और हमें विकेट दिलाएंगे.

चौथे टेस्ट में मोईन अली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. पांचवें नंबर पर हैरी ब्रूक को बल्लेबाजी कराई जाएगी. अगर सीरीज की इंग्लैंड टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगी.