• रीजेंसी सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने विश्व गुर्दा दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ: विश्व गुर्दा दिवस के मौके पर गुर्दे के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रीजेंसी सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल ने लखनऊ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया| 11 मार्च को होने वाले इस वैश्विक अभियान को ध्यान में रखते हुए रीजेंसी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने इस साल की थीम – Living Well With Kidney Diseases पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में समझाया कि कैसे हम गुर्दे की बीमारियो से बच सकते है और गुर्दे का ख्याल कैसे रख सकते है ।

गुर्दा रोग विशेषज्ञ व रीजेंसी सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दीपक दीवान ने इस मौके पर गुर्दे की बीमारियों से न डरने, डॉक्टर के संपर्क में रहने और अपनी दिनचर्या व खानपान को संतुलित रखने की सलाह दी|

डॉ दीपक दीवान ने कहा हम रीजेंसी हॉस्पिटल में अपने मरीजों और उनके रिश्तेदारों को यही सिखाते है की गुर्दे की बीमारी होने के बावजूद आप खुद को स्वस्थ रख सकते है । हम ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह बात कोशिश करते हैं कि यदि आप अपनी जीवनशैली और आहार का ध्यान रखते हैं और डॉक्टरों की सलाह का पालन करते हैं तो आप गुर्दे के कार्य में गिरावट को धीमा कर सकते हैं और एक लंबे, स्वस्थ और खुशहाल और उत्पादक जीवन व्यतीत कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि लोगों को मधुमेह के बारे में सीमित ज्ञान और जागरूकता है, जो भारत में गुर्दा रोग का सबसे बड़ा कारण है, और मधुमेह के कुप्रबंधन से गुर्दे फेल हो जाती है या डायलिसिस तक बात पहुँच सकती है। गुर्दा रोग एक ऐसी स्थिति है जिसमें गुर्दे ठीक से काम नहीं करते, और रक्त से अपशिष्ट उत्पादों को फ़िल्टर नहीं कर पाती हैं।

डॉ दीपक दीवान ने आगे कहा ,“भारत में पिछले 15 सालों में गुर्दा रोगके मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। इसलिए गुर्दे की बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाई जाए । लोगों को गुर्दे का ख्याल रखने के लिए स्वस्थ जीवन शैली के लिए संकल्प लेना चाहिए। इनमें नियमित व्यायाम, कम नमक वाला पौष्टिक भोजन, ऑयली या भारी भोजन से बचना चाहिए,मधुमेह और रक्तचाप को नियंत्रित करना, धूम्रपान और तनाव-मुक्त जीवन जीना शामिल है।रीजेंसीसुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हमारे पास गुर्दे के मरीजों के लिए नयी तकनीक केसाथ सारी सुविधाएं उपलब्ध है , जिसमे वरिष्ठ गुर्दारोग विशेषज्ञ द्वारा परामर्श सहित, सभी जांच – काउंसलर, आहार विशेषज्ञ, आधुनिक उपकरणों के साथ डायलिसिस औरकिडनी ट्रांसप्लांटेशन जैसी सुविधा शामिल है”।