मेरठ: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की ताजपोशी की खबर सुनते ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और हो भी क्यों न , आखिर मेरठ की बेटी जो उनसे ब्याही है, तो दामाद की तरक़्क़ी पर ख़ुशी बनती ही है| इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है.

ससुराल में खुशियां
इस समय तीरथ सिंह रावत की ससुराल में मिठाइयां बांटी जा रही हैं और ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इज़हार किया जा रहा है. बता दें तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी मिस मेरठ रह चुकी हैं.

आरएसएस के रहे हैं प्रचारक
बता दें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत 1983 से लेकर 1988 तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे. वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तराखंड के संगठन मंत्री भी रहे. एबीवीपी से उन्होंने राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी निभाई. कॉलेज के दिनों में तीरथ सिंह हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे, वहीं उत्तराखंड बनने से पहले तीरथ सिंह रावत छात्र संघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे.

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं
तीरथ सिंह रावत 1997 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए. उस समय उन्हें विधान परिषद में विनिश्चय संकलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया. 2000 में नए बने उत्तराखण्ड राज्य के वह पहले शिक्षा मंत्री रहे. 2007 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड का प्रदेश महामंत्री बनाया गया. इसके बाद वे तमाम जिम्मेदारियों को निभाते रहे. तीरथ सिंह वर्ष 2012 में चौबट्टाखाल विधानसभा से विधायक चुने गए. वर्ष 2013 में उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने और वर्ष 2017 में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए.