बेंगलुरु:
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बहाने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमले से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को मुख्यमंत्री बोम्मई की तस्वीर के साथ ‘PayCMCryPM’ अभियान शुरू किया।

बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के कई नेता ट्विटर पर #CryPMPayCM हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं, यह ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है. दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा शनिवार को नवलगुंड से कांग्रेस उम्मीदवार एनएच कोनारेड्डी के पक्ष में चुनावी रैली करने के बाद कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ यह हमला करने का फैसला किया। उस रैली में प्रियंका ने कहा था, “बीजेपी यह नहीं समझती है कि चुनाव लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए होते हैं. इसके बजाय, प्रधानमंत्री केवल राजनीतिक कलह का रोना रोते हैं.”

इससे पहले पिछले साल कर्नाटक कांग्रेस ने बासवराज बोम्मई को घेरने के लिए ‘PayCM’ शीर्षक वाले क्यूआर कोड के पोस्टर बनाकर राज्य भर में चिपकाए थे. हालांकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हर बार कांग्रेस के इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले नौ साल से रो रही है, लेकिन देश की जनता के मन में उनसे कोई हमदर्दी नहीं है.