दिल्ली:
छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस पर बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. पार्टी बदलने के फैसले को अहम बताते हुए साय ने कहा कि बीजेपी अब अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने की पार्टी नहीं रही. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साईं को आदिवासियों और गरीबों के लिए लड़ने वाला नेता बताया.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित समारोह में नंद कुमार साय ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय को पार्टी का सिंबल पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बघेल ने साई का मुंह भी मीठा कराया। आदिवासी नेता साय के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी के नेता खफा हैं।

नंद कुमार साय ने कहा कि यह फैसला उनके लिए जीवन का बहुत कठिन फैसला है, वे और उनका परिवार जनसंघ के समय से ही बीजेपी में है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोगों के साथ काम किया है और अटल जी को फॉलो करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वह पार्टी नहीं है जो अटल-आडवाणी के जमाने में थी, परिस्थितियां बदल गई हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए साय ने कहा कि हम कहते थे कि देश से हमारा नाता है, गाय हमारी माता है, लेकिन भूपेश बघेल ने इसे नया रूप दे दिया है. नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना जनता के लिए कारगर साबित हुई है। यह भी अच्छा है कि भूपेश बघेल सरकार ने राम गमन पथ बनाया है। वर्तमान में कांग्रेस सरकार राज्य में अच्छा काम कर रही है, वास्तव में पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है। आम जनता के लिए काम करना। मिलकर काम करेंगे तो छत्तीसगढ़ बेहतर होगा।

नंदकुमार साय तीन बार विधायक, तीन बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। वे अविभाजित मध्य प्रदेश की भाजपा इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नंदकुमार साय ने रविवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था, तभी से पार्टी की तरफ से उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही थी. बीजेपी के कई बड़े नेता भी उनके आवास पर गए लेकिन उनसे बात नहीं की.