भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब लोगों से मतदान करने की अपील करते नजर आएंगे.

चुनाव आयोग ने नवंबर-दिसंबर में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सचिन को अपना नेशनल आइकन बनाया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने आज इसकी घोषणा की.

लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग समय-समय पर मशहूर हस्तियों को राष्ट्रीय आइकन बनाता है। चुनाव आयोग ने इससे पहले मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकन बनाया था.

इस साल के अंत तक देश के 5 बड़े राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले हैं. इन सभी राज्यों की सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023- से जनवरी 2024 के बीच खत्म होने वाला है।