लंदन:
एजबेस्ट टेस्ट में फेल हुए स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक लगाया. स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 32वां शतक लगाया. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 110 रन की पारी खेली. उन्हें जोश टोंग्यू ने आउट किया. हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने कई बड़े कारनामे किए. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 174वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. स्मिथ ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 176 पारियों में 34 शतक लगाए थे.

आपको बता दें कि इस शतक के साथ ही स्टीव स्मिथ ने एशेज में एक और बड़ा कारनामा किया है. स्मिथ ने एशेज सीरीज में अपना 12वां शतक लगाया और इसके साथ ही उन्होंने जैक हॉब्स की बराबरी कर ली. ब्रैडमैन के नाम एशेज में 19 शतकों के साथ सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है। लॉर्ड्स में शतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड में अपना 8वां टेस्ट शतक जड़ दिया. वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड में 11 शतक लगाए हैं.

स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर के सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. साथ ही उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 41 टेस्ट शतक लगाए हैं. पहला टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर दूसरे टेस्ट में फ्रंटफुट पर आ गई है. अब देखना यह है कि इंग्लैंड पहली पारी में कैसा प्रदर्शन करता है.