लखनऊ: लक्ष्य की महिला कमांडरों ने लखनऊ के कुर्सी रोड पर स्थित कपासी गांव का दौरा किया और बहुजन समाज के लोगों के साथ एक भीम चर्चा भी की जिसमें शिक्षा के महत्व पर विशेषतौर से बल दिया गया |

शिक्षा के महत्व को समझ जाओ तो विकास आपके पास स्वयं चलकर आएगा | शिक्षा ही विकास के सारे मार्गों को खोलती है, शिक्षा से ही मनुष्य अपने अधिकारों को अच्छे से समझ सकते है, शिक्षित वर्ग का शोषण नहीं होता है, उस वर्ग के लोगों के अधिकारों का हनन भी नहीं होता है | जो शिक्षित होते है वे अपने विकास का मार्ग स्वयं ही तय कर लेते है |

इसके विपरीत जो वर्ग शिक्षित नहीं है उस वर्ग के लोग विकास से कोसो दूर रहतें अर्थात् मानशिक, सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर व लाचार बने रहतें हैउनके अधिकारों पर कोई और ही मौज लेते, कदम कदम पर उनका शोषण होता है, अमानवीय जीवन जीने के लिए मजबूर होते है, दूषित मानशिकता वाले मुट्ठी भर लोगों द्वारा बनाई चालो में फंसे रहते है तथा जातियों के छोटे छोटे वर्गों में ही मस्त रहते है |

इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करना चाहिए, इसके लिए आप लोगों को कितना ही कष्ट क्यों ना उठाना पड़े और समाज में व्याप्त कुरूतियों से बचें विशेषतौर से नशे के सेवन से दूर रहें । यह बात लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगों को समझाते हुए कही |

लक्ष्य कमडंरों ने शिक्षा के क्षेत्र में माता सावित्री बाई फुले, फातिमा शेख, राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति राव फुले व बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के योगदान पर भी विस्तार से प्रकाश डाला |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल व लक्ष्य युथ कमांडर ऋषभ, सुधीर सिंह ने हिस्सा लिया |