लखनऊ:
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की कमांडर संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, एडवोकेट रजनी सोलंकी व रश्मि गौतम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत लखनऊ के गांव रैथा का दौरा किया तथा बहुजन समाज के लोगों के साथ एक भीम चर्चा की।

अगर बहुजन समाज की महिलाएं ठान लें तो समाज बदलाव की करवट लेने लगेगा। महिला समाज की अहम कड़ी होती है अगर वह मजबूत है तो समाज मजबूत बना रहेगा और अगर महिला कमजोर है तो समाज जर्जर व लाचार बना रहेगा इसलिए बहुजन समाज की महिलाओं को मजबूत बनना होगा ताकि समाज भी मजबूत बन सके अर्थात हमारे लोगों का जीवन स्तर अच्छा हो सके यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने संबोधन में कही ।

उन्होंने बताया कि इसीलिए लक्ष्य संगठन समाज की महिलाओं को नेतृत्व प्रदान कर रहा है उनको जागरूक कर रहा है और महिलाएं भी कमांडर के रूप अहम भूमिका निभा रही है गांव- गांव, घर-घर जाकर बहुजन समाज को जागरूक करने में जुटीं है अर्थात समाज की आवाज बन रहीं है।