लंदन: दुनिया के करीब 80 अमीर बिजनसमैन ने दुनियाभर की सरकारों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सरकारों को कोरोनावायरस से फैली महामारी Covid-19 से निपटने के लिए ‘Super Rich’ अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए. इस चिट्ठी में उन्होंने खुद को ‘Millionaires For Humanity’ बताया है और कहा है कि उनपर सरकार को ‘तुरंत, काफी हद तक और स्थायी रूप से’ ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए. इस ग्रुप में Ben and Jerry’s ice cream के को फाउंडर जेरी ग्रीनफील्ड, स्क्रीन राइटर रिचर्ड कर्टिस और फिल्ममेकर एबिगेल डिज्नी के साथ अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर सिडनी टोपोल और न्यूज़ीलैंड के रिटेलर स्टीफन टिंडल शामिल हैं.

इस लेटर में इन मिलियनेयर्स (super rich) के ग्रुप ने लिखा है, ‘दुनिया जिस तरह कोविड-19 से लड़ रही है, हम जैसे मिलियनेयर्स की जिम्मेदारी है कि इसे ठीक करने में हम अहम भूमिका निभाएं. नहीं, हम आईसीयू (ICU) में मरीजों की मदद नहीं कर रहे हैं. हम मरीजों को एंबुलेंस से अस्पताल नहीं ले जा रहे हैं. हम ग्रोसरी स्टोर में काम नहीं कर रहे. लेकिन हमारे पास पैसा है, बहुत है. पैसे, जिसकी अभी बहुत जरूरत है और अगले सालों में इस बीमारी से उबरती दुनिया में ऐसी ही जरूरत रहेगी.’

बता दें कि इस महामारी के बीच कई देश हैं, जहां टैक्स दरें बढ़ा दी गई हैं. इंग्लैंड में Institute of Fiscal Studies थिंक टैंक ने कहा है कि टैक्स बस सुपर-रिच लोगों के लिए नहीं सबके लिए ही बढ़ने वाले थे. वहीं स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ (Pedro Sanchez) ने भी देश में टैक्स बढ़ाने की बात कही है और रूस ने भी कहा है कि वो अमीरों पर टैक्स बढ़ाने पर विचार कर रहा है.