नयी दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने सोमवार को अपनी ‘हेक्टर प्लस’ (hector plus) कार पेश की। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव चाबा (rajeev chaba) ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चार बड़े और दो बच्चों के लिए हेक्टर प्लस एक उत्तम कार है।’’ हेक्टर प्लस, कंपनी की हेक्टर का छह सीटों की क्षमता वाला संस्करण है।

इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये है। जबकि दो लीटर डीजल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 14.44 से 18.54 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि हेक्टर के पांच सीट वाले मॉडल में बदलाव करते हुए इसमें चार सीटें व्यस्कों और दो सीटें बच्चों के हिसाब से बनायी गयी हैं।