नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले 86 लाख के पार पहुंच गए हैं. बुधवार यानी 11 नवंबर को पिछले 24 घंटे में 44,281 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. पिछले एक दिन में 512 मरीजों की मौत हुई है. नए केस मामले सामने आने के बाद कुल मामले 86,36,011 हो गए हैं. हालांकि, ठीक होने वालों की कुल संख्या भी 80 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50,326 है. देश में अब तक कोरोना से 80,13,783 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं कुल 1,27,571 लोगों की मौत हुई है.

एक्टिव मामले पांच लाख के नीचे
अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो कुल संख्या 5 लाख के नीचे पहुंच गई है. बता दें कि 28 जुलाई के बाद पहली बार एक्टिव मामले 5 लाख से कम हैं. कुल एक्टिव मरीज 5.72% यानी 4,94,657 हैं. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 92.79% पर चल रहा है. डेथ रेट 1.47% पर है.

अब तक कुल 12,07,69,151 कोराना टेस्ट
पॉजिटिविटी रेट 3.83% पर आ गया है. यानी कि जितने टेस्ट कराए जा रहे हैं, उनमें से 3.83 फीसदी मरीज कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 11,53,294 टेस्ट कराए गए हैं, वहीं देश में अब तक कुल 12,07,69,151 कोराना टेस्ट कराए जा चुके हैं.