नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नोएडा, कोलकाता और मुंबई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तीन नए लैब्स का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन के साथ-साथ तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।

हाइटेक टेस्टिंग लैब का उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन कोरोना की हाइटेक टेस्टिंग लैब का उद्घाटन हुआ है उससे यूपी, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल को काफी फायदा होगा। इन लैब से 10000 टेस्ट की क्षमता बढ़ने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘इन लैब्स में कोरोना के अलावा हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, एचआईवी डेंगू आदि की टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।’

सरकार के सही फैसले
पीएम मोदी ने कहा कि सही समय पर लिए गए सही फैसले की वजह से भारत अन्य देशों के मुकाबले काफी संभली हुई स्थिति है। आज हमारे देश में कोरोना से होने वाली मौतें कई देशों को मुकाबले कम है। हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा है।