पहली बार एक लाख से ज़्यादा सैंपलों की टेस्टिंग


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है। प्रदेश में आज कोविड-19 के मामले साढ़े तीन हज़ार के पार (3578) पहुँच गए| यह लगातार दूर दिन है जब तीन हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आयी हैं | कल 3260 नए मामले सामने आये थे । प्रदेश में आज पहली बार एक लाख से ज़यादा कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग हुई|

कुल संक्रमितों की संख्या 70516 हुई
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन ने आज प्रेस वार्ता में रविवार को बताया कि 3578 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 70 हजार 516 पर पहुंच गई है। इसमें से अबतक 42 हजार 833 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1456 लोगों की जान जा चुकी है।

23 हज़ार से ज़्यादा सक्रिय मामले
अमित मोहन ने बताया कि यूपी में फिलहाल कोरोना के 26 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अबतक 1941259 कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है| आज प्रदेश में 106962 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई|