टीम इंस्टेंटखबर
अखिलेश और आजम के रिश्तों में पड़ी दरार को लेकर चल रहे बयानबाजियों के बीच बुधवार को सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच करीब 3 घंटे तक यह मुलाकात चली। बता दे कि आजम खान के जेल से छूटने के बाद अखिलेश उनसे पहली बार मिले थे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनो नेताओं के बीच रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। वही अब कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के रूप में आजम खान की बहु सिदरा खान को टिकट दे सकते है। बता दे कि उत्तरप्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। 23 जून को इन सीटो पर मतदान होगा जबकि 26 जून को इस चुनाव के नतीजे आएंगे।

दरअसल, बीते दिनों आजम खां की तबियत खराब होने की खबर सामने आई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद कल यानी बुधवार को अखिलेश यादव दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल गए और यह उन्होंने आजम खां से उनका हाल जाना।