समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए।। उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग आजम खान से मिलने उनके घर जा रहे हैं। बीच में खबर चली थी कि आजम खान को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। हालांकि आजम खान ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आजम खान को पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है।

सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने आजम खान को लेकर कहा कि मैं अपने पिताजी (यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर) के साथ आजम खान से रामपुर जाकर मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि जब मेरे पिताजी ठीक हो जाएंगे, उसके बाद हम रामपुर जाएंगे और आजम खान से मुलाकात करेंगे।

आजम खान को सुभासपा ज्वाइन करने का ऑफर देते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि अगर वहां आना चाहे तो उन्हें बहुत बड़ा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजम खान जैसे नेताओं का बायकाट नहीं करना चाहिए और उनके साथ संवाद होते रहना चाहिए। अरविंद राजभर ने कहा कि आजम खान जननेता है, जिनकी उत्तर प्रदेश को जरूरत है।

इससे पहले 8 अक्टूबर को रामपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात की थी। इससे पहले खबरें थीं कि जेल में रहने के दौरान आजम खान अखिलेश यादव से नाराज़ थे। आजम खान के 23 सितंबर 2025 को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। अखिलेश यादव अकेले आजम के घर पहुंचे थे।

अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात में कोई बाहरी शख्‍स शामिल नहीं रहा। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के ऊपर फर्जी मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें झूठे केसों में फंसाया गया है। मुझे नहीं पता कि आज़म खान और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लगाकर भाजपा कौन सा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही है।