‘मुम्बई मेरी जान’, ‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार शाम यानी कि आज 4:24 मिनट पर हैदराबाद में उन्होंने आखिरी सांस ली। कामत को यकृत संबंधह बीमारी थी। डायरेक्टर को 31 जुलाई को हैदराबाद के गचिबोव्ली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कामत (50) ने 2005 में मराठी फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ से निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी अभी तक की सबसे बड़ी हिट 2015 में आई अजय देवगन और तब्बू अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम’ थी। उन्होंने 2016 में आई ‘रॉकी हैंडसम’ में एक खलनायक की भूमिका निभाई थी। जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म के वह निर्देशक भी थे।

अस्पताल ने 12 अगस्त को एक बयान में कहा था कि उनको पीलिया और पेट संबंधी शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें यकृत संबंधी बीमारी होने की पुष्टि हुई थी। वहीं एक्‍टर अजय देवगन और रितेश देशमुख ने ट्वीट कर डायरेक्टर के निधन पर दुख जताया।