पटनाः बिहार में सत्ताधारी दल जदयू से निकाले गए और मंत्री पद गंवाने वाले श्याम रजक आज राजद में शामिल हो गये. दो दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद श्याम रजक ने राजद की सदस्यता ले ली है.

श्याम रजक ने सौंपा इस्तीफ़ा
श्याम रजक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे. इसके पहले बर्खास्त किए गए मंत्री श्याम रजक ने विधायकी छोड़ दी. उन्होंने विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी को अपना इस्तीफा दे दिया.

आरजेडी के चार MLA जेडीयू में
उधर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के एक और विधायक ने झटका दिया है. सासाराम से आरजेडी के विधायक अशोक कुमार कुशवाहा ने पाला बदल लिया है। वह जेडीयू में शामिल हुए. वहीं आरजेडी ने जिन तीन विधायकों प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित किया है वो भी जेडीयू का दामन थामेंगे.

तेजस्वी ने किया स्वागत
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री श्याम रजक का स्वागत किया. इसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अनुरोध पर तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर श्याम रजक ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला.

रजक हुए भावुक
रजक ने कहा कि अपने पुराने घर में आकर मैं भावुक हो रहा हूं. सामाजिक न्याय की लड़ाई से हमने कभी समझौता नहीं किया. हमारे नेता लालू प्रसाद ने हमेशा यही कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ना है. इस मौके पर श्याम रजक ने अपने दिल का गुबार मीडिया के सामने बयां किया.