पैसे का लेन-देन बना हत्या का कारण, विवेचक की मांग पर सीजेएम ने जेल से तलबी का दिया आदेश

अमन वर्मा

सुल्तानपुर । जिले की कूरेभार पुलिस ने सर्वेश सिंह हत्याकाण्ड की
गुत्थी सुलझा ली है । कूरेभार पुलिस के अनुसार घनश्याम मौर्य की हत्या
को अंजाम देने वाले अभियुक्तों ने ही पैसे के लेनदेन व जमीनी विवाद के
कारण सर्वेश सिंह को मौत के घाट उतारा था । बहुचर्चित घनश्याम मौर्य
हत्याकांड में जेल गए तीन आरोपियों पर सर्वेश सिंह की हत्या का भी आरोप
लगा है। जिनका सर्वेश की हत्या में भी रिमांड बनाने के लिए विवेचक की
मांग पर प्रभारी सीजेएम हरीश कुमार ने अभियुक्तों को तलब किया है।

बताया जाता है कि रूपयों के लेन-देन व जमीनी विवाद में कुछ दिनों
पूर्व कूरेभार थाना क्षेत्र के जज्जौर निवासी घनश्याम मौर्य की हत्या कर
दी गयी थी। परिजनों ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल
पुलिस की तफ्तीश में मामला उससे उलट ही सामने आया। पुलिस की जांच में
नामजद आरोपियो के बजाय आरोपी वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्लू, सत्यम
सिंह व आशीष सिंह का नाम सामने आया। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल
भेजने की कार्यवाही कीं । मालूम हो कि इसी थाने में सर्वेश सिंह की
गुमशुदगी की सूचना दर्ज की गयी थी। जिसकी लाश कुछ दिनों बाद इलाहाबाद
जिले के मऊआईमा थाना अन्तर्गत बरामद की गयी। शव बरामदगी के आधार पर उसी
थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ। फिलहाल घटना कूरेभार थाने से जुड़ी होने के
चलते तफ्तीश यहीं पर स्थानांतरित कर दी गयी। प्रकरण की तफ्तीश थानाध्यक्ष
धनन्जय पांडेय कर रहें है। जिनकी तफ्तीश में सर्वेश की हत्या के पीछे भी
घनश्याम मौर्य की हत्या में जेल गए वीरेन्द्र प्रताप, सत्यम सिंह व आशीष
सिंह की संलिप्तता पायी गयी है। सर्वेश हत्याकांड में भी इन हत्यारोपियों
की रिमांड बनाने के लिए मंगलवार को थानाध्यक्ष की तरफ से सीजेएम कोर्ट
में अर्जी दी गयी। जिनकी अर्जी स्वीकृत प्रभारी सीजेएम हरीश कुमार ने
तीनों आरोपियों को जिला कारागार से तलब किया है ।