प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि लग रहा था कि एक के बाद एक हार के कारण कांग्रेस सही रास्ते पर आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के नेता उन लोगों के समर्थन में क्यों बोल रहे हैं जो कश्मीर की आजादी की बात करते हैं। ऐसा करके वे सभी हमारे सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर को लेकर जो बयान दिया उससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक और हमारी बहादुर सेना को लेकर क्या विचार रखती है। जो कल तक सत्ता में बैठे थे आज वे ही लोग यू-टर्न लेते हुए बेशर्मी के साथ बयान दे रहे हैं। कश्मीर की आजादी के साथ अपना स्वर मिला रहे हैं। जो लोग देश के वीरों के बलिदान पर अपनी राजनीति करने पर तुले हुए हैं, क्या ऐसे लोगों से देश का भला हो सकता है?’

पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा कश्मीर को लेकर शनिवार को दिए गए एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस को इस बयान का हर पल जवाब देना पड़ेगा। हम देश की एकता और अखंडता के साथ समझौता नहीं करेंगे और होने भी नहीं देंगे। कांग्रेस बेशर्मी के साथ उस भाषा का प्रयोग कर रही है जो कश्मीर की धरती पर अलगाववादी करते हैं, जो पाकिस्तान में बोला जाता है। पूरी दुनिया ने डोकलाम में देखा कि चीन कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो, लेकिन भारत कसौटी पर खरा उतरा। लग रहा था कि एक के बाद एक पराजय के बाद कांग्रेस में समझदार लोग कांग्रेस को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करेंगे, लेकिन एक के बाद एक घटनाएं देख रहा हू्ं, सुन रहा हूं,गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देख रहा हूं। कभी लगता है कि कांग्रेस को सुधरना ही नहीं है, ऐसा तय कर लिया है वरना पराजय से तो लोग सीखते हैं, समझते हैं।’ बता दें कि शनिवार को एक बयान में चिदंबरम ने कश्मीर में और अधिक स्वायत्तता दिए जाने की मांग की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विकास निधि में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कौन से हाथ थे, जिन्होंने प्रत्येक रुपये को उनके लाभार्थी तक पहुंचने से पहले 15 पैसे में बदल दिया। दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित धर्मस्थला के पास उज्जिर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने नोटबंदी का विरोध कर रही विपक्षी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि माता-पिता भी अपने बच्चों को नकद कम देते हैं, क्योंकि यह उन्हें बिगाड़ता है। मोदी ने कहा, ‘एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से स्वीकृत हुआ एक रुपया गांव वालों तक पहुंचने पर 15 पैसे में बदल जाता है। कौन-सा हाथ, जोकि रुपये को कम कर देता है।’