लखनऊ: नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही इसकी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का चयन करने के लिए बैठक शुरू कर दी हैं। इसी बीच यूपी निकाय चुनाव के लिए सपा ने मेयर पद के लिए सात प्रत्याशी तय कर लिए हैं। हालांकि दूसरी पार्टियों ने अपनी किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
सपा ने मेयर पद के लिए मेरठ नगर निगम से श्रीमती दीपू मनेठिया बाल्मीकि, बरेली से डॉ. आई एस तोमर, मुरादाबाद से यूसुफ अंसारी, अलीगढ़ से मुजाहिद किदवई, झांसी से राहुल सक्सेना, अयोध्या-फैजाबाद से शुश्री गुलशन बिंदु और गोरखपुर से राहुल गुप्ता मेयर पद के प्रत्याशी घोषित किये गए हैं। मुरादाबाद से युसुफ अंसारी पहले विधायक भी रह चुके हैं।

मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा के रितेश गुप्ता ने हरा दिया था। वहीं बरेली से मौजूदा मेयर डॉ. आई एस तोमर को ही एक बार फिर से मैदान में उतारा है। डॉ. आई एस तोमर पहले भी मेयर रह चुके हैं। आपको बता दें कि नगर पालिका और नगर पंचायत के कुल 310 वार्ड हैं। वहीं 1304 मतदान स्थलों पर वोट डाले जाएंगे।