हिन्दू महासभा ने ममता को बताया ईदी अमीन
लखनऊ। हिन्दू महासभा (लोकतान्त्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी ब्रह्मऋषि (डॉ संतोष राय) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तुलना एक मानवभक्षी तानाशाह इदी-अमिन से करते हुये कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रस्तावित गोरखा प्रदेश की मांग को लड़ रहे गोरखाओं के बीच बंगलादेशी मुस्लिमों को फैलाकर अराजकता फैलाने का काम कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कहा ममता बनर्जी लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के तहत चुनी हुई मुख्यमंत्री है लेकिन उन्होंने अपनी कमियों को छुपाने के लिए अब राष्ट्रभक्त गोरखाओं पर दमन प्रारम्भ कर दिया है जो कि निंदनीय है। अपने व्यतव्य में पार्टी नेता ने कहा कि ममता दीदी अपनी तानाशाह प्रवृति के कारण बंगालियों एवं गोरखाओं में द्वेष के नीति द्वारा विघटन को बढ़ावा दे रही हैं और आने वाले समय में लोग ममता को ईदी-अमिन की तरह ही तानाशाह कहेंगे।
हिन्दू महासभा (लोकतान्त्रिक) के अध्यक्ष ने यह भी कहा की बंगाल की ईदी अमिन गोरखा प्रदेश (प्रस्तावित) में बंगलादेशी मुसलमानों को बसा कर वहां अराजकता फैला रही हैं और एक प्रकार से राष्ट्रद्रोह कर रही हैं, हिन्दू महासभा तत्काल केंद्र सरकार से मांग करती है की बंगाल की तानाशाह सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाये जाय।
गौरतलब है कि गोरखा एक अलग राज्य की मांग कर रहा है। गोरखाओं ने तृणमूल कांग्रेस पर ‘फूट डालो राज करो की नीति’ के तहत दार्जिलिंग की शांतिभंग करने की कोशिश का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारी ‘स्कूलों में बांग्ला भाषा लागू किये जाने का विरोध’ समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैंै।








