टीम इंस्टेंटखबर
दीवाली सरकारी कर्मचारियों के लिए आम आदमियों से ज़्यादा बोनस की खुशियां लेकर आती है लेकिन दीवाली जब चुनावी बेला में हो तो फिर कहने क्या। सत्तारूढ़ पार्टी की का कुछ एक्स्ट्रा देना फ़र्ज़ बन जाता है. खबर मिल रही है कि सीएम योगी जी भी दीवाली पर अपने कर्मचारियों को दिवाली पर डीए के साथ बोनस रुप में मोटी रकम देने जा रहे हैं।

यानि यूपी के 16 लाख राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर की भरी भरकम तनख्वाह देने की सरकार तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार पहले ही अपने कर्मचारियों को डीए मिलने की घोषणा कर चुकी है।

खबरों के अनुसार, 14.82 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों,वर्कचार्ज कर्मचारियों और दैनिक वेतन वालों को बोनस देने की फाइल तैयार हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले डीए की फाइल तैयार होने पर और सरकार के सर्कुलर जारी के बाद, एक दो दिन में फाइल तैयार कर दी जाएगी। सुत्रों के अनुसार सोमवार या मंगलवार तक सरकार इसकी घोषण कर सकती है।