टीम इंस्टेंटखबर
मेरठ के किठौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को अपने वोट की कीमत समझते हुए कहा कि तुम 19 परसेंट हो, अपनी वोट की पॉवर को समझो।

ओवैसी ने कहा कि किठौर में मुसलमानों की भी एक सियासी जमीन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसको आपने विधायक बनाया उसी ने किठौर को तहसील नहीं बनाया। आज तक काली नदी की सफाई का इंतेजाम नहीं किया गया।

उन्होंने मुस्लिम वोटरों से अपील करते हुए कहा कि इतनी संख्या में मुसलमान हैं, लेकिन कोई लीडर नहीं है। सपा, बसपा, कांग्रेस को वोट देकर हमारे मुकद्दर में क्या आया। एनकाउंटर, गरीबी, बेरोजगारी। पूरे उत्तरप्रदेश में अगर किसी से सबसे ज्यादा नाइंसाफी हुई है तो वे दलितों के बाद मुसलमान हैं। मीडिया के लोग 80 परसेंट मोदी की तरफ है। 20 परसेंट अपने को सेकलुर बोलते है। ये अंदर से आरएसएस की पैंट पहने है। ओवैसी ने कहा, उत्तरप्रदेश में 5 सालों में सबसे ज्यादा 37 परसेंट एनकाउंटर मुसलमानों के हुए हैं।