एमिटी विश्वविद्यालय में कामकाजी महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर वेबीनार आयोजित

लखनऊ: एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, एमिटी विवि. लखनऊ परिसर द्वारा ‘कार्यस्थल पर विवाहित कामकाजी महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं भारत में साइबर स्टाकिंग’ विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस ऑनलाइन सेमीनार में महापौर लखनऊ, श्रीमती संयुक्ता भाटिया बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं। कार्यक्रम में एमिटी विवि. उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति, प्रति कुलपति, एमिटी विवि. लखनऊ परिसर डा. सुनील धनेष्वर, निदेशिका एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं डीन रिसर्च प्रोफेसर सुनीला धनेष्वर भी शामिल हुईं।

वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वेबीनार के विषय के बारे में जानकारी दी और कामकाजी महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य से जुडी चिंताओं को साझा किया।

श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने वेबीनार में कामकाजी महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, वर्तमान दौर में प्रत्येक महिला को सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाया जाय। कामकाजी महिलाओं के परिवार और कार्यस्थल के बीच संतुलन बनाने के संघर्ष में परिवार का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि मल्टीटास्किंग महिलाओं को अपने मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा नहीं करनीं चाहिए। महापौर ने अपने संबोधन में साइबर स्टाकिंग से सावधान रहने के लिए कहा और सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

सदस्य राज्य महिला आयोग अंजू प्रजापति ने महिला आयोग द्वारा साइबर स्टाकिंग और महिलाओं से जुडे अन्य मुद्दों पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में हेल्थ केयर की सलाहकार डा. नुपूर कोहली, साइबर साईकोलाजिस्ट निराली भाटिया, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बिहैवोरियल एण्ड एप्लाइड सांइंसेज के विभागाध्यक्ष डा. एसजेडएच जैदी, इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकि विवि. दिल्ली की डीन छात्र कल्याण एवं प्रॉक्टर डा. इला कुमार, मेडीटेशन कोच रश्मिन पुलेकर और उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क एमिटी विवि. लखनऊ चंद्रशेखर वर्मा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।