लखनऊ: एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर के तत्वावधान में आगामी 25-26 मार्च, 2021 को अपना प्रथम ऑनलाइन वार्षिक राष्ट्रीय छात्र सम्मेलन, ‘‘मध्यस्थता संचारः नए युग की शुरुआत’’ का आयोजन कर रहा है। इस वर्चुअल कांफ्रेंस के दो दिवसीय आयोजन में पी जी के छात्रों को शिक्षण के दौरान किये जाने वाली रिसर्च को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

एमिटी विश्वविद्यालय एक अनुसंधान-संचालित विश्वविद्यालय है, जिसका मिशन है छात्रों को शिक्षित करना और अनुसंधान के माध्यम से ज्ञान की नई सीमाओं की खोज करना ।

एमिटी स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन लखनऊ, का उद्देश्य इस सम्मेलन के माध्यम से युवा विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करके मीडिया शोध को प्रोत्साहित करना है ताकि वे प्रख्यात मीडिया पेशेवरों और शिक्षाविदों के सामने अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर सकें। वैश्विक स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करने और भौगोलिक बाधाओं को दूर करने के लिए, यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

कांफ्रेंस में पोस्ट कोविड -19 युग में बदलते व्यावसायिक विषय जैसे विज्ञापन, जन संपर्क , मीडिया और कॉर्पाेरेट संचार, संस्कृति और साहित्य तथा उच्च शिक्षा पर वैश्विक महामारी का प्रभाव आदि पर अनुसन्धान व चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा।

सम्मेलन में बतौर प्रमुख वक्ता डॉ प्रदीप नायर, डीन, स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन एंड न्यू मीडिया, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला और सुश्री अर्चना मिराजकर, वरिष्ठ मीडिया और उच्चायोग कनाडा, नई दिल्ली के संचार अधिकारी शामिल होंगे।

प्रस्तुत होने वाले सर्वश्रेष्ठ अनुसन्धान पत्रों को सम्मानित भी किया जाएगा और कांफ्रेंस के बाद चयनित रिसर्च पेपर्स को प्रकाशित किए जाने की भी योजना है। कांफ्रेंस में रजिस्ट्रेशन फ्री है और सभी लेखकों को भागीदारी का ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।