लखनऊ
गोमती नगर जन कल्याण महासमिति द्वारा आयोजित कार्यपालक बैठक एवं आमसभा के अवसर पर आज अंबर फाउंडेशन के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता वफा अब्बास को उनके अनुकरणीय सामाजिक योगदान के लिए नगर की मेयर सुषमा खर्कवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उस समर्पित सेवा भाव का प्रतीक है, जिसके तहत अंबर फाउंडेशन गरीबों को उजाला, बच्चों को शिक्षा, बीमारों को इलाज, और बेसहारा लोगों को सहारा देने के कार्यों में वर्षों से जुटा हुआ है — निस्वार्थ, निःशब्द और निष्कलंक सेवा।

सम्मान प्राप्त करते हुए वफा अब्बास ने कहा: “जब किसी माँ की आंखों में उम्मीद की चमक लौटती है, जब किसी बुज़ुर्ग की चिकित्सा हो पाती है, या कोई बेरोज़गार युवा अपने पैरों पर खड़ा हो पाता है — तो महसूस होता है कि यही असली पुरस्कार है।”

इस अवसर पर उन्होंने डॉ. राघवेंद्र शुक्ला जी (महासचिव, गोमती नगर जन कल्याण महासमिति) का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें आमंत्रित कर मंच पर उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति भी अपनी कृतज्ञता प्रकट की, जिनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन उनके सामाजिक प्रयासों को ऊर्जा प्रदान करता रहा है।

वफा अब्बास ने समाज से अपील की: “सरकारें बदलती हैं नीतियों से, लेकिन समाज बदलता है लोगों की नीयत और मेहनत से। आइए, हम सब मिलकर बदलाव के इस कारवां में सहभागी बनें और जहाँ संभव हो, किसी की मदद करने का संकल्प लें।” यह सम्मान उन सभी अज्ञात और निस्वार्थ सेवाभावी लोगों के लिए भी है, जो पर्दे के पीछे रहकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखते हैं।