फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 एथलीटों की लिस्ट में 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ कोहली को 66वें नंबर पर रखा है। कोहली की कुल कमाई में से 24 मिलियन डॉलर विज्ञापनों से और 2 मिलियन डॉलर सैलरी से हुई।

कोहली की फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट में 100वें नंबर पर और 2018 की लिस्ट में 83वें नंबर पर थे, यानी कोहली ने 2020 की लिस्ट में 34 स्थानों की ऊंची छलांग लगाई है।

दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-100 खिलाड़ियों की लिस्ट में 21 देशों और 10 खेलों के खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें फुटबॉल से सर्वाधिक 14, टेनिस से 6, बॉक्सिंग और गोल्फ से 4-4, रेसिंग से तीन, जबकि क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की 2020 की लिस्ट में स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पिछले साल 106 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ टॉप पर हैं। वह 1990 में इस लिस्ट की शुरुआत के बाद से ही टॉप पर पहुंचने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। वह पिछले साल पांचवें स्थान पर थे। फेडरर की कुल कमाई में से 100 मिलियन डॉलर उन्हें विज्ञापनों और बाकी सैलरी के रूप में हुई।