नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में हाल के दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बढ़ते मामले चिंता का विषय जरूर हैं लेकिन सरकार की तैयारी पुख्ता है। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है।’

केजरीवाल ने साथ ही कहा, ‘दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। हम इसे स्वीकार करते हैं लेकिन इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम हमेशा के लिए लॉकडाउन में नहीं रह सकते।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल 2100 मरीज अभी अस्पताल में हैं, जिनका इलाज चल रहा है। केजरीवाल के अनुसार, ‘6500 बेड अभी तैयार हैं और अगले हफ्ते तक 9500 और बेड तैयार हो जाएंगे। ज्यादातर लोग ठीक हो रहे हैं और वे घर पर ही ठीक हो रहे हैं। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।’ मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कोविड-19 से मरीजों की मौत ना हो।’