राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइड्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने बाजी मार ली। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली इस टीम ने राजस्थान को 37 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।

मैच के दौरान राजस्थान के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा एक बड़ी गलती करते हुए पकड़े गए। दरअसल, तीसरे ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर उथप्‍पा ने सलामी बल्‍लेबाज सुनील नरेन का आसान सा कैच छोड़ दिया। कैच छोड़ने के बाद उथप्पा ने गेंद पर लार का इस्‍तेमाल किया। आईसीसी के नियम अनुसार ऐसा करने पर एक टीम को दो चेतावनी दी जाती है।

उथप्पा की इस हरकत के बाद मैदानी अंपायर ने उन्हें वॉर्निंग दी। सोशल मीडिया पर उथप्पा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आईसीसी का नियम तोड़कर गेंद पर लार लगाने वाले उथप्पा की इस हरकत से फैंस भी निराश हैं। वह लगातार इस खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। उथप्पा ने इस मैच के दौरान कई मिस फील्ड भी किया था।