नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86,821 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, देश भर में कोरोना संक्रमण की वजह से 1181 और लोगों की मौत हुई है। इस तरह भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 63 लाख के पार हो गया है।

98678 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट की मानें तो गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना की वजह से करीब 98678 लोगों की मौत हो गई है। यह सरकारी आकंड़ा जल्द ही एक लाख पहुंचने को है।

52 लाख से ज़्यादा हुए ठीक
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण को हराने वालों की संख्या 52 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक यदि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 5273201 पहुंच गया है।