नई दिल्ली: एमएस धोनी पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन फैंस के बीच वह चर्चा का विषय बने रहते हैं। उनकी वापसी और संन्यास दोनों की अटकलें अक्सर लगती रहती हैं।

साथ ही इस बात की भी चर्चा होती है कि भविष्य में कौन सा खिलाड़ी धोनी की जगह ले पाएगा, जो इस महान खिलाड़ी के रिटायमेंट के बाद टीम इंडिया में उनकी कमी पूरी कर पाएगा। स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उस युवा खिलाड़ी का नाम बताया है जो टीम इंडिया का अगला एमएस धोनी बन सकता है।

क्रिकफिट को दिए इंटरव्यू में उथप्पा ने, जिन्हें पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, ने कहा कि पराग ‘अगले एमएस धोनी’ के लिए भारत का जवाब हो सकता है।

उन्होंने कहा, “’वर्तमान में, जो युवा खिलाड़ी मुझे बेहद उत्साहित करता है वह हैं रियान पराग। मैं बेहद उत्साहित हूं और वह हैं जिन पर नजरें रहेंगी। मुझे लगता है कि वही हैं जिनकी अच्छे से देखभाल की जाती है, अच्छी तरह से संभाला जाता है तो वह बहुत लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।’

उथप्पा ने कहा, ‘वह भारत के लिए अगले एमएस धोनी का जवाब हो सकते हैं।’

पराग ने अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 160 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए हैं। हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी रियान पराग की एक क्रिकेटर के तौर पर परिपक्वता की तारीफ की थी।