वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में गुरुवार (18 जून) को 7.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप का केंद्र न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के एक शहर ओपोटिकी से 685 किमी उत्तर-पूर्व में है। जिसके बाद देश में सुनामी की चेतावनी कर हाईअलर्ट पर रखा गया है।

पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि फिजी, केरमेडेक द्वीप समूह, न्यू कैलेडोनिया, न्यूजीलैंड, नीयू, टोंगा और वानुअतु में भूकंप के कारण सुनामी की लहरें आ सकती हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की मानें तो न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के एक शहर ओपोटिकी से 685 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप का केंद्र था। भूकंप के आते ही फौरन सभी केंद्रों ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए देशों से अनुरोध किया है कि वह समुद्र के किनारे बसे हुए लोगों के देखभाल की तैयारी कर लें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जल्द से जस्द ले जाए।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि समुद्र में 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। जब ये लहरें जमीन पर टकराएगी तो ये और भी शक्तिशाली हो जाएगी।