फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न

महमूदाबाद (सीतापुर):
समाज के प्रति जो ज़िम्मेदारी है उसका ईमानदारी से पालन करना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। उक्त विचार मुख्य अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय, मन्त्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश ने फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किये, उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि मैंने घर-घर जाकर वोट माँगे थे जनता ने मुझ पर विश्वास करते हुए मुझे विधायक बनाया और मेरी पार्टी ने मुझे मंत्री बनाया ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरा पूरा प्रयास रहता है कि मुझे जो दायित्व मिला है मैं उसका कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वाहन कर सकूँ।

माननीय मोदी जीऔर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार शिक्षा की और बहुत ध्यान दे रही है। अगर आप लोग चाहते हैं कि मोदी जी का सपना साकार हो और भारत विश्वगुरु बने तो हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में कठोर परिश्रम करके शिक्षा के स्तर को और ऊपर उठाना होगा। विशिष्ट अतिथि मुकुल चतुर्वेदी वाइस चैयरमैन, उच्च शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्राचार्य डी0 डी0 यू0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीतापुर एवं अमरीश गुप्ता चैयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद महमूदाबाद ने भी अपने सम्बोधन में शिक्षा से सम्बंधित विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के किया गया। डॉ0 दाऊद अहमद एवं डॉ0 मुन्तज़िर क़ायम के संयुक्त संचालन में सर्वप्रथम छात्र यकीन हैदर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तदोपरान्त महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर एवं बैज अलंकरण करके स्वागत किया गया तथा अंग वस्त्र भेंट किया गया। फिर छात्रा श्रद्धा श्रीवास्तव द्वारा स्वागतगान प्रस्तुत किया गया।

ज्ञात हो कि वार्षिकोत्सव में समारोहक डॉ0 दाऊद अहमद द्वारा महाविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। फिर मुख्य अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय मंत्री उच्च शिक्षा के कर कमलों से महाविद्यालय के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए ट्रॉफी तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ0 विपिन कुमार शुक्ल, डॉ0 ममता पाण्डेय, डॉ0 सर्वेश कुमार मिश्र, डॉ0 ज़ेबा खान, डॉ0 प्रार्थना सिंह आदि प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएँ उपरस्थित रहे। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह द्वारा महाविद्यालय परिवार, अभिभावकों, पत्रकारों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया।