नई दिल्ली: ओडिशा के ढेंकनाल में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। इस हादस में ट्रेनी पायलट और कैप्टन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर में सोमवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार कैप्टन संजीब कुमार झा और प्रशिक्षु पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। ये हादसा ढेंकानाल जिले के कंकड़हाद पुलिस थाना की सीमा की बिरसल हवाई पट्टी पर हुआ। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रत्‍यक्षर्शियों के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद ही ये विमान अचानक जमीन पर गिर गया जिससे उसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद दोनों को कामाख्‍यानगर के नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। विमान के क्रैश होने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि इस हादसे की जांच कर रहे वरिष्‍ठ अधिकारियों का कहना है कि विमान में या तो कोई तकनीकी खराबी आ गई थी या फिर खराब मौसम के चलते विमान क्रैश हो गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।