नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्वस्थ बताये जा रहे हैं, अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार दोपहर से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद उन्होंने खुद को आइसेलेट कर लिया है। साथ ही ये भी बताया कि मंगलवार यानी कल उनको कोविड-19 टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है।

बता दें कि दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 654 है। पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में मौजूदा समय में 219 कंटेनमेंट जोन हैं। ये आंकड़े डराने वाले हैं। देश की राजधानी में एक जून के बाद हर रोज 1200 से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं।

वहीं, देशभर की बात करें तो देशभर में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 है, जिसमें 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक हो चुके हैं यानी अभी भी 1 लाख 25 हजार 381 एक्टिव केस हैं।