लखनऊ:
भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने अम्बेडकर नगर के बेवाना थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस पिटाई से 20 वर्षीय दलित युवक की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि युवक के परिजनों और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बयानों को देखते हुए मृतक को न्याय दिलाने के लिए समयबद्ध न्यायिक जांच जरुरी है।

पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव, जो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल होने मुजफ्फरपुर (बिहार) गए हैं, ने भेजे अपने बयान में मृतक के परिवारीजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। कहा कि माले के नेता शोकाकुल परिजनों से मिलने जाएंगे। मृतक की बहन व भाई का स्पष्ट कहना है कि मौत की वजह पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बर पिटाई है, जबकि पुलिस अधिकारी दूसरी कहानी बता रहे हैं।

यहां राज्य कार्यालय से जारी कामरेड सुधाकर के बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी के शासन में प्रदेश में पुलिस राज चल रहा है। जिस तरह पुलिस को अधिकार सौंपे जा रहे हैं, उससे वह बेलगाम होती जा रही है और इसका खामियाजा निर्दोष नागरिकों विशेष रुप से दलितों व कमजोर वर्गों को भुगतना पड़ रहा है। यह नागरिक अधिकारों और लोकतंत्र के लिए अस्वीकार्य है। बयान में अम्बेडकर नगर की उक्त घटना के दोषी पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है।