आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन ने न्यूज 18 के एंकर के खिलाफ पुलिस को दिया शिकायती पत्र


लखनऊ: आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के अध्यक्ष सैयद अयूब अशरफ ने कहा की आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन एवं अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था तथा बुद्वजीवियों का एक प्रतिनिधि मण्डल ज्योति नारायण सिंह पुलिस महानिरीक्षक {कानून एवं व्यवस्था} से मिलने पुलिस मुख्यालय, लखनऊ गया और 15 जून को न्यूज 18 के एक कार्यक्रम आर पार के एंकर द्वारा की गयी ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की ज़ात पर अपत्तिजनक टिप्पणी के सम्बन्ध में अवगत करते हुए उन्हे एक शिकायत पत्र देते हुए उनसे आग्रह किया कि एंकर ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है उससे देश विदेश में रहने वाले उनके अनुयायियों चाहे वह किसी भी धर्म एवं सम्प्रदाय के हों ठेस पहुचा कर धार्मिक व सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है| पत्र में मांग की गयी है कि गुस्ताख़ एंकर को गिरफ्तार करके कानूनी कार्यवाई की जाए।

श्री अशरफ ने कहा कि गुनाह की माॅफी होती है गुस्ताखी की नही, गुस्ताखी की तो सजा होती है ने गुनाह नही गुस्ताखी की है न्यूज 18 के एक कार्यक्रम आर पार के एंकर को इसकी सज़ा मिलने ही चाहिए ताकि जिस तरह से टीवी चैनलों पर बैठकर विगत कई वर्षों से टीवी एंकर अपनी टीआरपी बड़ानें के लिए विवादीत बहस कराकर समाज को तोड़ने का काम कर रहे है। ऐसे टीवी चैनलों और एंकरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई होनी अति आवश्यक है ताकि भारत में शान्ति और सदभावना बनी रहे।

प्रतिनिधि मण्डल में सैयद मोहम्मद अहमद मियाॅ यूथ अध्यक्ष आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन लखनऊ, सैयद गुलाम हुसैन अध्यक्ष अल्पंसख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था मुम्बई, सरफराज ज़ाहिद एमयूईए जिला अध्यक्ष लखनऊ, उरूसा राना सामाजिक कार्यकर्ता, अज़रा मुबीन सामाजिक कार्यकर्ता, आकिब मेराज खान यूथ अध्यक्ष एमयूईए, शकील सिद्दीकी, रिज़वान अली आइपीटीए, हामिद और मौलाना ज़ाकिर हुसैन अशरफी , शादबाज़ खान एडवोकेट, मोहम्मद आसिम एडवोकेट, यासीन आलम एडवोकेट शामिल रहे|