नई दिल्ली: भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए। इस तनाव के बाद से देश में गुस्से का माहौल है। चीन के साथ तनाव की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की। पीएम ने कहा कि हमारी सभी पोस्ट सुरक्षित हैं। न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता।

पीएम ने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर, चीन द्वारा एलएसी पर जो किया गया है, उससे पूरा देश आहत है, आक्रोशित है। ये भावना हमारी इस चर्चा के दौरान भी आप सबके माध्यम से बार-बार दिखाई दी है। इस कारण जिन क्षेत्रों पर पहले बहुत नजर नहीं रहती थी, अब वहां भी हमारे जवान अच्छी तरह से मॉनिटर कर पा रहे हैं। अब तक जिनको कोई पूछता नहीं था, कोई रोकता-टोकता नहीं था, अब हमारे जवान डगर-डगर पर उन्हें रोकते हैं, टोकते हैं तो तनाव बढ़ता है।

पीएम ने कहा कि जल, थल और नभ में देश की रक्षा के लिए हमारे सशस्त्र बलों को जो कुछ भी करना होगा, वे करेंगे। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को प्राथमिकता दी है। नए बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर एलएसी में अब हमारी पेट्रोलिंग की क्षमता भी बढ़ गई है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी नेताओं को गैलवान में हिंसक झड़प के बाद के मौजूदा हालात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना सीमा पर सेना पूरी तरह मुस्तैद हैं और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस बैठक में विभिन्न् राजनीतिक दलों के 20 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।