फहीम सिद्दीकी

बाराबंकी: देश आज मंहगाई की मार से कराह रहा है खाने पीने से लेकर सभी चीजे महंगी हो गयी है एक बार फिर मोदी सरकार ने गैस के सिलेन्डर का दाम बढाकर जहां आम आदमी की परेशानी बढा दी है वही महिलाओ के किचन का बजट गडबड हो गया है। सरकार मे अगर थोडी भी मानवता और गरीब के लिये हमदर्दी है तो आवाम को जो होली मे महंगाई का तोहफा दिया है उसे वापस ले लें नही तो गैस सिलेन्डर की बढी हुयी कीमते होली के त्योहार के मौके पर और उसके बाद भी आम जनता को बहुत परेशान करेगी।

उक्त बाते आज जिला कचेहरी में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गैस सिलेन्डर पर बढे दाम की वापसी को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कही। धरना प्रदर्शन के पश्चात् कांग्रेसजनो के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया और गैस सिलेन्डर पर बढे दाम को तत्काल वापस लिये जाने की जोरदार मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कहा कि आज रसोई गैस सबकी जरूरत है इस सरकार में महंगाई से गरीब, मध्यम वर्ग, सबसे ज्यादा परेशान क्योकि उसकी सारी कमाई दूध, फीस, इलाज, किराये और पेट्रोल, डीजल, गैस के बढे दामो में निकली जा रही है। आवाम की इस परेशानी को सरकार को समझना चाहिये और जनहित में तत्काल गैस सिलेन्डर पर बढे दामो को वापस लेना चाहिए।

धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपने वालो मे मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, रमन द्विवेदी, वीरेन्द्र प्रताप यादव, गौरी यादव, शबनम वारिस, सिकन्दर अब्बास रिजवी, नेकचन्द्र त्रिपाठी, अजीत वर्मा, रमेश कश्यप, अतीक अहमद सद्दन, प्रदीप मौर्या, मो0 इजहार सिद्दीकी, महेन्द्र पाल वर्मा, फरीद अहमद, मुईनुद्दीन अंसारी, प्रीति शुक्ला, सोनम वैश्य, सना शेख, संजू कुमारी, नसरीन खातून, रूखसार, सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेस महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद थे।