ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी। रविवार को लखपेड़ाबाग कालोनी मे नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री का किया गया गया स्वागत। टॉय स्टोरी प्ले स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर समाजसेवी लॉ स्कॉलर रेहान फरीदी के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र वर्मा,महामंत्री एडवोकेट रामराज यादव को रेहान फरीदी ने बुके व माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता हितों की रक्षा एवं सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहा हूं और भविष्य मे भी रहूंगा। महामंत्री रामराज यादव ने कि अधिवक्ता समाज का सम्मान बना रहा इसके लिए हर संभव काम करूंगा,बार और बेंच का सामंजस्य बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा। पूर्व छात्रनेता लखनऊ विश्विद्यालय एडवोकेट दानिश सिद्दीकी के सफल संचालन मे आयोजित स्वागत समारोह मे मुख्यरूप से वरिष्ठ पत्रकार फहीम सिद्दीकी,अधिवक्ता सय्यद उमर दानिश,पूर्व सभासद अधिवक्ता मो आसिफ,अधिवक्ता ज्ञान वर्मा,अधिवक्ता मो अलीम,अधिवक्ता मो शादाब,मो शाद,मो दिलशाद, मुकीमुल हक़ सिद्दीकी,शारिक अंसारी,मो असनाद एवं शानू उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर रेहान फरीदी ने आए हुए सभी अतिथियों को आभार प्रकट किया।